logo

पटना साहिब में 358वें प्रकाश उत्सव की धूम, प्रभात फेरी के साथ हुआ पर्व का आगाज; गूंजा जो बोले सो निहाल

patna_sahib.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में स्थित सिख धर्म के पवित्र धार्मिक स्थल पटना साहिब में 358 वें प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो गया है। इसके साथ ही तखत श्री पटना साहिब में “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” का जयकारा गूंजने लगा। बता दें कि शनिवार को प्रभात फेरी, नगर कीर्तन के साथ ही सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश उत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है। सिखों का यह प्रकाश उत्सव 3 दिनों तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पटना आने की संभावना है। इसके साथ ही पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने यह भी बताया कि इस साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रकाश पर्व में शामिल होंगे। जगजोत सिंह के अनुसार गृह मंत्री 6 जनवरी दोपहर 1:00 बजे पटना साहिब आ सकते हैं।श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई व्यवस्था
मिली जानकारी के मुताबिक, पटना साहिब में शनिवार सुबह से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है। सिख श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में प्रकाश उत्सव पर्व का हिस्सा बनने पटना साहिब पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रबंधन कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। जानकारी हो कि इसके लिए पटना साहिब के बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब, अतिथिशाला सहित कई जगहों को श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुरक्षित किया गया है।

Tags - Prakash Utsav Parv Patna Sahib 358th Prakash Utsav Prabhat Pheri Sikh Devotee